
इस सम्बन्ध मे देश भर के जिला मुख्यालयों मे महिला कांग्रेस ने देश के राष्ट्रपति के नाम मांग पत्र सौंपा है. जमशेदपुर मे भी महिला कांग्रेस ने यह मांग पत्र सौंपा है, महिला कांग्रेस कों जिला अध्यक्ष नलिनी सिन्हा ने कहा कि जिस प्रज्वल रवन्ना के ऊपर इतने यौन शोषण के मामले दर्ज है वों भाजपा कि साहयोगी दल कि भूमिका निभाते हैं और देश के प्रधानमंत्री उनके चुनावी सभा मे शामिल होते हैं और उनके पक्ष मे प्रचार करते हैं और वोट कि अपील जनता से करते हैं, जबकि केंद्र सरकार कों उनके खिलाफ सख्त करवाई करनी चाहिए थी, अब हासन क्षेत्र का चुनाव संपन्न होने के बाद प्रज्वल रवन्ना देश से बाहर भाग चुके हैं, जिसे अविलम्ब एसटीएफ का गठन कर गिरफ्तार करना चाहिए, इस मांग कों लेकर देश भर मे महिला कांग्रेस के द्वारा मांग पत्र राष्ट्रपति कों सौंपा जा रहा है.