आदिवासी भवन करनडीह में एक संवादाता सम्मेलन भारखण्डी भाषा-भाषी मूलनिवासी संघ और झारखण्ड पार्टी के साथ संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।

Spread the love

जमशेदपुर

झारखणी भाषा-भाषी मूल‌निवासी संघ ने राज्य का पह‌ला पार्टी झारखण्डी पार्टी को लोकसभा चुनाव में समर्थन करने की घोषणा किया । झारखण्डी भाषा वासी मूलनिवासी संघ के केंद्रिय अध्यझ संजय बैहरा ने कहां राष्ट्रीय पार्टी हो या राज्य क्षेत्रीय पार्टी हमेसा आदिवासी-मूलनिवासी को ठगने का काम किया है आदिवासी- मुलवासी की सिर्फ और सिर्फ बोट बैंक बनाकर रख दिया है। लोकसभा एवं विधान सभा के क्षेत्र में आदिवासी मूलवासी की जनसंख्या अधिक होने के बावजूद टिकट से वंचित रखा,वही इन पार्टी के द्वारा बाहरी लोगों को टिकट दिया जाता है वही झारखण्ड पार्टी के जिला प्रभारी महेन्द्र मुर्मू ने कहा झारखंड के लोकसभा में झारखण्डी भाषा-भाषी मूलनिवासी संघ ने लोकसभा के चुनाव को देखते हुए पार्टी के प्रत्याशी का समर्थन करते हुए खूँटी, रांची एवं पश्चिम सिंहभूम में झारखंड पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन कर उन्हें चुनाव जीतने के लिए प्रचार करेगी,वही उन्होंने कहा कि राजमहल से लोबिन रॉबिन हम्ब्रेम,लोहरदगा से चमरा लिंडा को समर्थन करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *