इस अवसर पर उनकी माता बबिता अग्रवाल और पिता मनोज अग्रवाल को भी सम्मानित किया गया। चाईबासा चैबर ऑफ कामर्स एन्ड इंडस्ट्रीज के द्वारा खिरवाल धर्मशाला के बैंकेट हॉल में आयोजित इस सम्मान समारोह को प्रसिद्ध उद्योगपति सह समाजसेवी मुकुंद रूंगटा, बनवारी लाल नेवाटिया, अनिल खिरवाल,
डॉ विजय मुंधडा , एफजेसीसीआई के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नितिन प्रकाश, चैंबर के अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल, सचिव नीरज सेंदवार ने सम्बोधित किया। वक्ताओं ने अमन की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी सफलता से चाईबासा का नाम पूरे भारत मे उज्जवल किया। वक्ताओं ने उनके उज्जवल भविष्य और सफलता के उच्चतम शिखर पर जाने के लिए शुभकामनाएं दी। अमन अग्रवाल ने कहा कि लोक सेवा ही उनकी प्राथमिकता होंगी।
इस अवसर पर पश्चिमी सिंहभूम चैबर, कायस्थ महासभा, मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी सम्मेलन, जागृति शाखा, युवा मित्र मण्डल, श्याम प्रचार मण्डल, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, लायंस लावन्या, बंगाली सेवा समिति, अंजुमन इस्लामिया, उरांव समाज, सिंहभूम जर्नालिट्स एसोसिएशन आदि संगठनों ने भी सम्मानित किया।