
लोहरदगा। लोहरदगा कुडु मुख्य मार्ग पर कड़ाक और जिमा के बीच शनिवार को एक तेज रफ्तार स्कूटी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई इस घटना में स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई ,वही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए,सभी घायलों को एक पिकअप वाहन के माध्यम से सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने 22 वर्षीय विवेक भगत को मृत घोषित कर दिया। वही लधुप सेन्हा निवासी अनिल मुंडा पिता लरकु मुंडा गंभीर रूप से घायल है। साथ ही उसका चचेरा भाई कुलदीप मुंडा पिता बालकेस्वार मुंडा भी इस दुर्घटना में घायल है। मिली जानकारी अनुसार तीनों लोग कल शाम गुमला से बारात से वापस लौटकर,बक्सीदिप्पा स्थित एक रिश्तेदार को यहां रुक गए थे,आज सुबह मना करने के बाद भी लाधुप सेन्हा जाने के लिए निकल पड़े ,बीच में कही इन लोगो ने शराब का सेवन किया और घर जाने के क्रम में कड़क और जिमा के बीच में अनियंत्रित होकर सड़क पर ही गिर पड़े। पुलिस मामले की जांच और अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है।