
वहीं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है । पलामू एसपी ने बताया कि करीब दो वर्षों से माओवादी नितेश यादव के दस्ता में राजेंद्र शामिल था। वर्तमान कुछ महीनों से कहीं दुसरे जगह अपनी पहचान छिपाकर रह रहा था। इसी दौरान वह घर आया था । जिसके बाद माओवादी नितेश यादव के साथ मिलकर आगामी चुनाव में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस ने छापामारी के दौरान चार भरतुआ बन्दुक, दो बैरल, लोहे का पाईप, बारूद, एवं भरतुआ बन्दुक में भरने वाला मसाला, छर्रा, बैरिंग छर्रा, बन्दुक में उपयोग होने वाला घोड़ा एवं उसका अन्य पूर्जा बरामद किया गया ।