रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन – तमाड़
एंकर – बुंडू अनुमंडल तमाड़ थाना क्षेत्र के बडंवा गांव में बीती रात को प्रेमी युगल ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बंडवा गांव के सुखराम मुंडा की 18 वर्षीय बेटी संगिता कुमारी और गुरू दयाल लोहरा का 22 वर्षीय बेटा प्रह्लाद लोहरा बीते कुछ वर्षों से एक दुसरे से प्रेम करते थे लड़की बुंडू पांच परगना किसान महाविद्यालय की छात्रा थी वहीं लड़का बुंडू स्थित सरोजनी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का छात्र था जो। बीती रात को ग्यारह बजे के बाद दोनों का कुछ भी अता पता नहीं था परीजनों ने खोजबीन की पता नहीं चल पाया सुबह खेतों के बीच दोनों की लाश मिली जिसे देखकर प्रथम दृष्टया आत्महत्या कि मामला लगता है। हालांकि पुलिस हर पहलू से घटना की जांच कर रही हैं