सोनारी कम्युनिटी हॉल में फैशन शो का फाइनल हुआ। इसके पहले धतकीडीह कम्युनिटी हाल में भी फैशन शो आयोजित किया गया था और वहां जिन युवतियों को सफल घोषित किया गया था। उन्होंने सोनारी के इस कम्युनिटी हॉल मेंफाइनल में हिस्सा लिया। फैशन शो में महिलाओं ने एक से बढ़कर एक पोशाक पहनी थी। टाटा स्टील के द्वारा हर वर्ष महिला दिवस को लेकर फैशन शो आयोजित करता है। महिला दिवस 8 मार्च को है। इसी सिलसिले में यह फैशन शो आयोजित किया गया है। फैशन शो में शामिल महिलाएं काफी उत्साहित दिखीं। फैशन शो की शुरुआत रंगारंग कार्यक्रम से की गई।