झारखंड गौ सेवा आयोग , वेबसाइट का आज उद्घाटन किया गया इस अवसर पर पशुपालन निदेशक किरण कुमारी पासी गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजू गरी अध्यक्ष राजीव रंजन उपस्थित थे इस मौके पर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा इस वेबसाइट से राज्य में गाय की किया स्थिति है ।

Spread the love



झारखण्ड गो सेवा आयोग राज्य गठन के बाद से लेकर अबतक आयोग को तवज्जो नहीं मिला था लेकिन पहली बार है जब महा गठबंधन को सरकार ने सरजमीं पर काम कर रहे हैं। हमारी क्रियाकलापों की जानकारी एक माउस क्लिक में माइक इस उद्देश्य से उद्घाटन हुआ है। गो माता को हम 33 कोटि देवी देवताओं के तुल्य मानने हैं।
वेब साइट के जरिए सबकुछ सरकार के भरोसे छोड़ नहीं सकते लेकिन किस तरह सीएसआर के तह हो आदि कार्यों के लिए वेबसाइट बेहद जरूरी है। इसमे विभाग नि नई योजनाए और तमाम टेंडर के जानकारियां मिलेगी। उपाध्यक्ष राजू गिरी ने कहा कि गो माता का स्थान 33 कोटि से बढ़कर है। इनकी सेवा करने का का मौका मिल रहा यह बड़ी बात है। झारखण्ड में 23 रजिस्टर्ड है जबकि 5 की मान्यता नहीं मिल सकीं है गोशाला है। वेबसाइट से अब सभी गोशाला की जानकारी एक प्लेटफॉर्म पर मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *