जमशेदपुर,
झारखंड से बारात बिहार जाती है। फिल्म में आदिवासी के शादी दिखाई गई है, जो दिन में होती है।
फिल्म में लॉक डाउन के कारण 48 घंटे तक भूख प्यासे बारातियों के पुलिया पर रहना और दर्द को दिखाया गया है। फिल्म के मुख्य नायक प्रदीप चोपड़ा ने कहा कि इस गोवा इंटरनेशनल फिल्म कंपटीशन एवं ब्रिटिश इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म, बॉलीवुड टाउन लाइफस्टाइल अवार्ड में बेस्ट एक्टर जैसे के अवार्ड मिल चुके हैं।
वहीं मुख्य अतिथि रमेश हांसदा ने कहा कि कला हमारे खून में है, जिसे बचाना होगा। फिल्म की पटकथा विकास एवं संजीव दुबे ने लिखी है। फिल्म का आनंद शहर भर के सिनेमा प्रेमियों ने लिया।