सांसद पीएन सिंह की मौजूदगी में दर्जनों युवा भाजपा में शामिल, ग्रामीणों ने गोविन्दपुर में फ्लाई ओवर बनाने की मांग की

Spread the love


धनबाद के गोविंदपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में दर्जनों युवाओं ने भाजपा का दामन थामा। मौके पर सांसद पशुपतिनाथ सिंह मौजूद रहे। उन्होंने भाजपा का पट्टा पहना कर युवाओं को पार्टी में शामिल कराया। मौके पर अबकी बार 400 पार के नारे भी लगे।

दर्जनों युवाओं को भाजपा में शामिल करवाने के लिए भाजपा नेता पप्पू विश्वकर्मा समिति कई युवा नेताओं ने कई दिनों से मेहनत की थी। इसके बाद मौके पर पहुंचे सांसद ने युवाओं को संबोधित किया और कहा कि एकओर यूएई में हिंदू मंदिर का उद्घाटन कर मोदी जी के द्वारा इतिहास लिखा जा रहा है वहीं सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर युवा भाजपा का दामन थाम रहे हैं यह सुखद संकेत है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा फ्लाईओवर निर्माण एवं अवैध बैरिकेडिंग हटाने की मांग पर उन्होंने कहा कि लोगों को परेशानी भी ना हो,लोगों का घर व्यवसाय न उजड़े और एलिवेटेड फ्लाईओवर बने इसका प्रयास उनके तरफ से जारी है बहुत जल्द अवैध बैरिकेडिंग को भी खुलवाने का काम किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *