लोहरदगा – राज्य में जेएसएससी सीजीएल के परीक्षा में हुए धांधली को लेकर अब लोहरदगा में भी छात्रों का आक्रोश देखने को मिला। जिले के शहरी क्षेत्र में आजसू छात्र संघ के नेतृत्व में छात्रों ने आक्रोश मशाल जुलूस निकाल कर राज्य सरकार और जेएसएससी के विरोध में छात्रों ने प्रदर्शन किया है। हाल ही में हुए राज्य में जेएसएससी सीजीएल के परीक्षा में पेपर लीक होने से छात्रों में राज्य सरकार और जेएसएससी के विरोध में आक्रोश देखने को मिला। छात्रों ने मशाल जुलूस निकालकर राज्य सरकार और जेएसएससी के विरोध में नारेबाजी कर जेएसएससी अध्यक्ष नीरज सिन्हा का गिरफ्तारी का मांग किया है। आजसू छात्र संघ के नेतृत्व में आजसू मुख्यालय से मशाल जुलूस निकालकर छात्रों ने शहरी क्षेत्र के पावरगंज चौक में प्रदर्शन कर पूरे मामले पर सीबीआई जांच और दोषियों पर कड़ी करवाई का मांग किया है। छात्रों ने राज्य सरकार पर छात्रों को ठगने और वेकेंसी का सीट बेचकर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया है। छात्रों ने कहा राज्य सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खेलवाड़ कर रही है छात्र भूखे प्यासे परीक्षा देने पहुंचते हैं और राज्य सरकार पैसे लेकर नौकरी देने में रहती हैं जिसके कारण यह पेपर लीक हुआ है पूरे मामले पर की सीबीआई जांच हो और जो भी लोग दोषी हो उनपर करवाई होना चाहिए और जेएसएससी अध्यक्ष नीरज सिन्हा की जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए नही तो आजसू छात्र संघ छात्रों की हित के लिए सड़क पर जाकर आंदोलन करेगी।