
चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) भालुकोचा गांव में तीन दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। भालुकोचा गांव से एनएच 32 स्थित बामनी नदी से कथा प्रारंभ होने से पूर्व गाजे बाजे के साथ 108 महिलाओं ने क्लश यात्रा निकाली। जिसमें भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। क्लश यात्रा के आगे आगे चल रहे हरी कीर्तन दल के द्वारा राधे राधे, जय श्री कृष्णा से क्षेत्र गुंजायमान रहा। पश्चिम बंगाल से आए हुए कथा वाचक के द्वारा कथा सुनाई जाएगी। कथा 10 फरवरी से 12 फरवरी तक चलेगा। इस मौके पर राकेश वर्मा, अनिता पारित, बोनु सिंह सरदार, सुबल कुम्हार, बहादुर कुम्हार, विडिओ कुम्हार, मधुसूदन कुम्हार, शंकर कुम्हार सहित कई लोग उपस्थित थे।