गढ़वा
Anchor नीति आयोग द्वारा गढ़वा ज़िला में चलायें जा रहे जल निकायों के जीर्णोद्धार कार्य का जायजा लेने दिल्ली से डायरेक्टर जेनरल नेशनल सोलर एनर्जी फेडरेशन ऑफ़ इंडिया-सह-पूर्व UPSC चेयरमेन दीपक गुप्ता, CAF-इंडिया की CEO निवेदिता नारायण तथा ATE-Chandra Foundation से अक्षय चौहान गढ़वा पहुंचे। इनके आगमन पर उपायुक्त शेखर जमुआर ने स्वागत किया। जिसके पश्चात सभी जल निकायों के जीर्णोद्धार कार्य को देखने गढ़वा प्रखंड के परिहारा पंचायत के बसारत बांध तथा महुलिया पंचायत के खूखूनू बाँध पहुंचे। बसारत बांध के जीर्णोद्धार कार्य से लाभान्वित हो रहे लोगो ने कार्य की प्रशंसा की साथ ही बताया कि इस कार्य से निकासी हो रहे गाद को वो सभी अपने अपने खेतों में इस्तेमाल कर रहे है। जिससे उनके फसल के पैदावार में बढ़ौतरी हो रही है। उन्होंने बताया कि वर्षा से पहेले जब यह कार्य किया गया था उसका असर अब तक वहाँ मौजूद है, जिस पर सब मिल कर मत्स्यपालन का कार्य भी कर रहे है। महुलिया पंचायत के खूखूनू बाँध का कार्य के बारे में भी लोगो ने बहुत प्रशंसा की। लाभान्वित हो रहे लोगो ने भी बताया कि यह मिट्टी (गाद) फ़सलो के लिए बहुत उपयोगी है। लोगो द्वारा और भी जल निकायो की माँग की जा रही है। दीपक गुप्ता ने डीसी को कहा कि जीर्णोद्धार कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाये जिससे से लोगो को लाभ मिल सके। साथ ही ऐसे जल निकायों का चयन किया जाये जहां लोगो को फ़ायदा पहुँच सके। कार्य में प्रगति और गुणवक्ता पर भी ध्यान देने का निर्देश दिया।