जहां देशभर के 10 स्टील प्लांट के मेडिकल सर्विसेज के 523 डेलीगेट शामिल होंगे। ऑल इंडिया स्टील मेडिकल कॉन्फ्रेंस जो 9 सालों के बाद जमशेदपुर में आयोजित की जा रही है इससे पहले 2015 में आयोजित की गई थी। इस मेडिकल कांफ्रेंस का उद्देश्य है सेंसिबिलिटी इन हेल्थ केयर फॉरवर्ड। 1 तारीख को 5 वर्कशॉप होगा रोबोटिक सर्जरी लेप्रोस्कोपी सर्जरी के अलावा इसके अलावा कोविद पर भी चर्चा की जाएगी साथी एक दिन फ्री मेडिकल कैंप भी लगाया जाएगा।