चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) श्री श्याम सेवा समिति के सक्रिय सदस्य अनिल पसारी की बेटी निशा पसारी को राजस्थान के कोटा में स्थित महिला विश्वविद्यालय वनस्थली विद्यापीठ के 40 वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन एंड बैचलर ऑफ लॉ के परिक्षा में वरियता सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर श्री श्याम सेवा समिति के नवीन पसारी ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा यह चांडिल के लिए गौरव का क्षण है।