चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) मकर संक्रांति से लेकर चार दिवसीय जयदा मेला परिसर में मोबाईल चोरी करने के आरोप में पश्चिम बंगाल बलरामपुर चुटकिडीह के कन्हैया सिंह को चौका थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार जयदा मंदिर परिसर में ईंचागढ़ के दारुदा निवासी जयचांद महतो का मोबाईल फोन चोरी किया था।