बर्मामाइंस निवासी प्रथम शर्मा बर्मामाइंस के ही रहने वाले सोनू कुमार का सवारी ऑटो पिकनिक के लिए बुक किया ऑटो का भाड़ा दे देने के बावजूद ऑटो मलिक सोनू कुमार प्रथम और उसके चाचा पवन से कम भाड़ा देने की बात कह कर विवाद करने लगा इस विवाद में सोनू उसके पिता और उसके भाई हस्तक्षेप कर पवन और पवन के भतीजा प्रथम की जमकर पिटाई कर दी और उन पर चाकू से जान लेवा हमला कर, जानकारी देते हुए पीड़ित पवन ने बताया कि उनके भतीजा द्वारा गाड़ी बुक किया गया था भाड़ा भी दे दिया गया बावजूद पवन के परिवार ने कम पैसे देने की बात कह कर उन लोगों पर जानलेवा हमले किए हैं