सरायकेला
केंद्रीय मंत्री सह खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा शनिवार को खारसावां स्थित अकर्षिणी मंदिर पहुंचे. जहां पार्टी नेताओं के साथ मंदिर के पुजारी ने उनका स्वागत किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने मंदिर की सीढ़ियों और आसपास खुद से झाड़ू लगाकर साफ- सफाई की. उनके साथ भाजपा नेताओं ने भी साफ- सफाई की. केंद्रीय मंत्री ने दार्शनिक अंदाज में कहा कि करोड़ों भारतीयों की आस्था प्रभु श्रीराम से जुड़ी है. आज उनका सपना साकार होने जा रहा है. 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम प्रभु का प्राण- प्रतिष्ठा समारोह होगा. देश भर में उत्सव का माहौल है. उसी तरह जिसकी आस्था जिसपर हो उस देवी- देवताओं की पूजा करनी चाहिए. प्रसिद्ध अकर्षिणी पीठ क्षेत्र के श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र है, इसलिए हम यहां आए हैं और साफ- सफाई कर स्वच्छता का संदेश देने के साथ मां अकर्षिणी से क्षेत्र के समृध्दि की कामना की है. वहीं विपक्षियों के विरोध के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने दार्शनिक अंदाज में कहा कि जिसकी आस्था जिससे जुड़ी है उनकी आराधना जरूर करनी चाहिए. कुछ लोग व्याकुलता में भूल जाते हैं कि वे क्या कर रहे हैं. उनके लिए उन्होंने ईश्वरीय शक्ति की कामना की. इस मौके पर बीजेपी सिंहभूम प्रभारी उदय सिंहदेव, पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, जिलाध्यक्ष विजय महतो सहित पार्टी के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.