जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र का रहने वाला शाहबाज नामक आतंकी को एनआईए ने गिरफ्तार कर जमशेदपुर न्यायालय में पेश किया। उधर पेसी के दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहा ।

Spread the love

आपको बता दे की शाहबाज पर आईएसआईएस आतंकी के साथ साठगांठ का एन आई ए को सक है ।उधर एन आई ए की टीम ने जमशेदपुर के जुगसलाई में दो युवक को गिरफ्तार किया था लेकिन 12 घंटे के पूछताछ के बाद पठान को छोड़ दिया ।वैसे शाहबाज पर फेसबुक के माध्यम से आईएसआईएस एजेंट बनने का आरोप है ।उधर ट्रांजिट रिमांड पर एनआईए ने शाहबाज को लेकर रांची होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हो गया और दिल्ली में पूछताछ होगी उसके बाद बड़ा खुलासा हो सकता है। वैसे जमशेदपुर से आतंकी का पुराना रिश्ता रहा है। दाऊद इब्राहिम लश्कर तैयबा अल-कायदा और सिमी के बाद आईएसआईएस का एजेंट पहली बार जमशेदपुर में मिला है। फिलहाल जमशेदपुर पुलिस के कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़ा हो रहा है ।कि आखिर जब-जब आतंकी संगठन से जुड़े हुए तार को लेकर गिरफ्तारी हुई है तो एन आई ए ने गिरफ्तार की है ।लेकिन स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगती।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *