बता दें की यह परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है, और घर मे एक मात्र रोजगार करने वाला व्यक्ति ही बीमार चल रहा है, इनके द्वारा राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु कई दफ़्तरों का चक्कर लगाया गया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली, जिसके बाद इन्होने भाजपा नेता नीरज सिंह से संपर्क साधा, जिसके बाद उन्होंने केवल पांच दिनों के भीतर ही जरुरतमंद परिवार का राशन तथा आयुष्मान कार्ड बनवाया, जिससे की अब उनका इलाज संभव होगा, जरुरतमंद परिवार के सदस्यों ने इसके लिए नीरज सिंह का आभार भी व्यक्त किया, वहीँ भाजपा नेता नीरज सिंह ने कहा की यह इलाका राज्य के स्वास्थ मंत्री का है लेकिन इसी इलाके के लोगों कों स्वास्थ सुविधा नहीं मिल रही है, उन्होने कहा की केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना ऐसे जरुरतमंदो के लिए वरदान है और इसी का लाभ प्रत्येक जनता तक पहुंचे, यही भाजपा का प्रयास है.