टीम प्लेट फुटबॉल एकेडमी एवं अरमानी ग्राउंड के बच्चों के बीच मुकाबला कल

Spread the love

आपको बता दे की खेल की जगत में वैसे तो अब हमारे जमशेदपुर झारखंड में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है क्योंकि हमारे शहर के दो दिग्गज संस्थाएं जिसमें अपनी अपनी अहम भूमिका निभाकर अपने क्षेत्र के सभी छिपी हुई प्रतिभाशाली बच्चों को तैयार या युद्ध स्तर पर कर रही है इसी कड़ी में तीन प्लेट फुटबॉल एकेडमी एवं अरमौरी ग्राउंड के कोचों के द्वारा प्रतिभाओं को निखारने का काम बहुत ही सहनीय है तफ के कोच जगन्नाथ बड़ा ने बताया कि दिनांक 4 12 2023 को इन दोनों टीमों के बीच आगे ग्रुप 2012-13 का मैच टेंप्लेट फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित होने जा रहा है दोनों टीम में आमने-सामने रहेगी कोच का कहना है कि बच्चे फा के लिए सिलेक्ट हो इसके लिए हम उन्हें तैयारी युद्ध स्तर पर कर रहे हैं चीजों में माता-पिता का भी योगदान अहम भूमिका निभाता है बच्चों ने काफी कुछ हमारे साथ साझा किया और अपने अनुभवों को हमें प्रदान किया टीम के कोच का कहना है कि सभी माता-पिता अपने बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को पहचाने और खेलकूद के प्रति उनके उत्साह को बढ़ाएं इससे उनके बच्चों के बीच की प्रतिभा निखर कर बाहर आएगीl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *