बुंडू थाना क्षेत्र के-हुमटा रोड में बालाडींग के पास एक हाप डाला टैंपू पलट गया एक की मौत दो घायल । घटना बुंडू से बारुहातु ( हुमटा) जा रहा एक हाफ डाला टैंपु असंतुलित होकर पलट गया एक बच्चे की मौत हो गया और एक बच्चे समेत दो घायल हो गया। दोनों घायलों को बुंडू अनुमंडल अस्पताल में इलाज के बाद रिम्स, राँची में भर्ती किया गया है । परिजनों के अनुसार हुमटा, बारुहातु गाँव में एक गृह प्रवेश के कार्यक्रम में उक्त टेंपु में बाजा बुंडू से गया था । सोमवार सुबह टेंपु बाजा वापस बुंडू पहुँचाकर लौट रहा था । बच्चे उत्सुकता वश टेंपु में बैठ गए थे । वापसी घर लोटने के समय हुआ हादसा बच्चे की मौत के खबर सुनकर परिजन पहुंचे अस्पताल परिजनों का रो रो कर बुरा हालबाईट परिजन