जमशेदपुर में बीते दिनों ही एसएसपी किशोर कौशल ने छठ पूजा के दौरान चोरी रोकने के लिए टाइगर मोबाइल के एक टीम का गठन किया था. एसएसपी की यह टीम की गश्ती धरी की धरी रह गई और चोर अपना काम कर चलते बने. मामला जुगसलाई थाना क्षेत्र के भीड़–भाड़ वाले इलाके बाटा चौक के पास का है जहां चोरों ने अनिल अग्रवाल के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना के वक्त अनिल अपनी माता के साथ छठ पूजा मानने आदित्यपुर घाट गए थे.
दरवाजा तोड़ दिया घटना को अंजाम
अनिल के घर पर ही आटा चक्की है. अनिल ने बताया कि वो जब पूजा से वापस घर लौटे तो खुद दुकान में रुक गए जबकि माता को ऊपर भेज दिया. उसकी माता जब ऊपर गई तो पाया कि कमरे का दरवाजा टूटा हुआ है. चोरों ने दो कमरों में रखे अलमीरा से चोरी की. अनिल के अनुसार चोरों ने घर पर रखे एक लाख नकद समेत 10 लाख के गहनों की चोरी की है.