आज चौथा दिन है – तीन दिन से वे पैदल चलते हुए जमशेदपुर के हाता पहुंचे है — बहरागोड़ा से धालभूमगढ़ , घाटशिला हाईवे होते हुए पहुंचे — इसके बाद घाटशिला से मुसाबनी होते हुए हाता पहुंचे है ।
पैदल पद यात्रा करने वाले मानकी मुंडा समाज के लोगों से बात की हमारे संवाददाता प्रभंजन कुमार ने