सरायकेला
झारखंड अंदोलन की उपज 80 वर्षीय वयोवृद्ध नेता विद्याधर नायक झारखंड की दुर्दशा पर उम्र की बंदिशें भूल एकबार फिर से सड़क पर उतर चुके हैं. सोमवार को श्री नायक ने आदित्यपुर थाना के समीप झारखंड की वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार और समूचे राज्य के सरकारी मशीनरी पर कुठाराघात करते हुए जमकर भड़ास निकले. आपको बता दे की विद्याधर नायक की पहचान कोल्हान के आक्रामक नेताओं के रूप में होती रही है, हालांकि उम्र के इस पड़ाव में वे थोड़े शिथिल जरूर पड़ गए हैं, मगर उनका जोश किसी भी युवा नेताओं पर भारी है. श्री नायक राजद की टिकट पर चक्रधरपुर विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुके हैं. फिलहाल वे आजसू में हैं. उनपर सरकारी अधिकारी को पीटने का भी आरोप लग चुका है. झारखंड आंदोलन के दौरान जेल यात्रा भी कर चुके हैं. हालांकि झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितिकरण आयोग उन्हें आंदोलनकारी नहीं मानते हैं. झारखंड की वर्तमान दुर्दशा पर बेबाकी से अपनी बातों को रखते हुए उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में राज्य की जनता शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी- बिजली, राशन जैसी समस्याओं से जूझ रही है, मगर सरकार अपनी कुर्सी बचाने में जुटी है. जिन वादों को लेकर सरकार सत्तासीन हुई आज सभी वादे फाइलों और कागजों में दम तोड़ रही है. उन्होंने आम लोगों से समस्याएं लेकर आने की अपील की और कहा कि आप केवल अपनी समस्याएं लेकर आएं, मैं समाधान दिलाऊंगा. जरूरत पड़ी तो सरकारी अधिकारियों की पिटाई करने से भी नहीं चुकूंगा. श्री नायक ने कहा कि आज के नेताओं को कुर्सी और सत्ता प्यारी है. मैंने ताउम्र जनता की सेवा की है, और झारखंड की दुर्दशा देखकर अब उम्र के इस पड़ाव में एक बार फिर से जनता की सेवा के लिए निकल पड़ा हूं और अंतिम सांस तक जनता की सेवा के लिए लड़ता रहूंगा. उन्होंने भ्रष्टाचारी अधिकारियों को सख्त लहजे में चुनौती देते हुए कहा कि सुधर जाएं या विद्याधर नायक सुधार देगा. उन्होंने कहा कि दीपावली के बाद आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो का कार्यक्रम आदित्यपुर में कराया जाएगा, जिसमें सारे भ्रष्ट अधिकारियों के चरित्र उजागर किए जाएंगे.