उलीडीह स्तिथ आदिवासी स्कूल मैदान में आदिवासी बॉयज क्लब और जय महाकाल सेवा संघ के द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट सरना ट्रॉफी का उद्घाटन आज पद्मश्री से सम्मानित श्री जानुम सिंह सोए जी एवं भारतीय जनता पार्टी व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री नीरज सिंह जी के द्वारा किया गय।

Spread the love

पहली किक के बाद ट्रॉफी को पूरे पारंपरिक गाजे बाजे के साथ पूरे मैदान में घुमाया गया । आज उद्घाटन मैच में जेआरडी जमशेदपुर और शांति बॉयज की टीम भिड़ी जिसमे शांति बॉयज की टीम ने जेआरडी जमशेदपुर को 3–0 से हराया। वहीं आज समाचार लिखे जाने तक 7 मैच हुए । आगे के 8 मैच कल दिनक 01 अक्टूबर को होगी। आज के मैच में बंगाल और ओडिसा की टीम ने भी हिस्सा लिया। प्रतियेक मैच के बाद मैन ऑफ द मैच भी प्रदान किया गया । शांति बॉयज के टावर हेंब्रम, मानभूम एफसी के ठाकुर हंसदा, टांगो चार्ली के संजय बस्के, अलीबाबा एफसी के गोविंद कालुंडिया, गोवा एफसी के गोपी सोए को मैन ऑफ द मैच प्रदान किया गया। नीरज सिंह ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से समाज और युवाओं में एकजुटता और आपसी तालमेल का निर्माण होता है। उलीडीह का यह फुटबॉल मैदान का इतिहास काफी गौरवमई रहा है। इस मैदान में देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी भी झारखंड की राज्यपाल रहते इस मैदान में उनका आगमन हुआ था। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत कई सुदूर क्षेत्र के खिलाड़ी आज अपने खेल के प्रदर्शन के माध्यम से देश समेत विदेशों में भी अपना परचम लहराकर देश और अपने समाज का नाम रौशन कर रहे हैं। मौके पर जय महाकाल सेवा संघ के अध्यक्ष नित्यानंद सिन्हा, उलीडीह मंडल अध्यक्ष अमरेंद्र पासवान, मानगो मंडल अध्यक्ष विनोद राय, टूर्नामेंट के मुख्य संयोजक सुरजू बास्के, सोमेश्वर मुर्मू, जय महाकाल सेवा संघ के संरक्षक शिव प्रकाश शर्मा, सुनील सिंह, दीपक तिवारी पंचम कुमार माझी ,शैलेंद्र बोयपाई, कैलाश बिरूवा , गोमिया सुंडी, रवि बिरुवा,मैडी बानरा, बिरजू बास्के, विजय सोए ,विशु चन्द्र नाग, आज मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *