इस मामले मे ऐटक के जिला सचिव अम्बुज ठाकुर ने कहा की कर्मचारी प्रेम कुमार चौधरी वर्ष 2015 से उक्त ठेका प्रबंधक के पास कार्यरत है जबकि ग्रेजुएटी के भुगतान की बात आने पर ठेका प्रबंधन प्रेम कुमार चौधरी के 2018 से कार्यरत होने की बात कह रहे हैं, हालांकि मजदूर प्रेम चौधरी के पास वर्ष 2015 का गेट पास भी मौजूद है, आज के बैठक मे कंपनी प्रबंधन कों निर्देशित किया गया है की वों सुसंगत कागजातों के साथ अगली तिथि मे उपस्थित होकर इस मामले का निपटारा करें.