एक्सक्लूसिव शोरूम का उद्घाटन शहर के गणमान्य लोगों ने फीता काट कर व दिप प्रज्वलित कर किया, शोरूम के प्रोपराइटर दिंकृत अग्रवाल ने कहा कि शिखा कंपनी 113 वर्ष पुरानी है और 100 से ज्यादा देशों में फैली हुई है या कंपनी भारत में पिछले 40 वर्षों से स्थापित है जमशेदपुर के लोगों को इस शोरूम की मदद से वॉटरप्रूफ की समस्या से पूरी तरह से निजात मिल जाएगी, उन्होंने बताया कि टाइल्स एड सिव, कंस्ट्रक्शन केमिकल, वॉटरप्रूफ पॉलीमर का संपूर्ण रेंज उपलब्ध है