वॉटरप्रूफ की दुनिया में पिछले 113 वर्षो से निरंतर कामयाबी हासिल करने वाली कंपनी सिका का जमशेदपुर में पहला एक्सक्लूसिव शोरूम सीका शॉप का उद्घाटन जुगसलाई चौक बाजार में हुआ

Spread the love

एक्सक्लूसिव शोरूम का उद्घाटन शहर के गणमान्य लोगों ने फीता काट कर व दिप प्रज्वलित कर किया, शोरूम के प्रोपराइटर दिंकृत अग्रवाल ने कहा कि शिखा कंपनी 113 वर्ष पुरानी है और 100 से ज्यादा देशों में फैली हुई है या कंपनी भारत में पिछले 40 वर्षों से स्थापित है जमशेदपुर के लोगों को इस शोरूम की मदद से वॉटरप्रूफ की समस्या से पूरी तरह से निजात मिल जाएगी, उन्होंने बताया कि टाइल्स एड सिव, कंस्ट्रक्शन केमिकल, वॉटरप्रूफ पॉलीमर का संपूर्ण रेंज उपलब्ध है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *