पीड़ित नाबालिग ने फोन पर इसकी सूचना अपनी मां को दी, जिसके बाद पीड़ित परिवार भाजपा नेता विमल बैठा के साथ एसएसपी से दोनों को वापस लाने की गुहार लगाने पहुंचा. इस संबंध में एसएसपी को एक ज्ञापन भी सौंपा गया है. पीड़िता की मां ने बताया कि वह मजदूरी कर जीवन यापन करती है. उसकी दो बेटियां है, जिनकी उम्र 13 वर्ष और 15 वर्ष है. 20 जुलाई को उनकी दोनों बेटियां बागबेड़ा हरहरगुट्टू स्थित अपने नानी के घर गई थी. इसी दौरान 7 अगस्त को पड़ोस के ही रहने वाली तुलसी कालिंदी ने अपने पति के साथ मिलकर बेटियों को बहला-फुसलाकर काम दिलाने का झांसा दिया और अपने साथ राजस्थान ले गया. 12 अगस्त को बेटियों ने फोन कर बताया कि उसे तुलसी कालिंदी अपने साथ राजस्थान ले गई जहां उसे बेच दिया गया है