सुबह बस्ती के लोगों ने इसकी सूचना उसके घर वालों को दी। जिसके बाद घरवालों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के संबंध में उसके चाचा जितेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से पत्नी के साथ विवाद चल रहा था और पत्नी बागबेड़ा अपने मां के घर पर रह रही थी। कुछ दिन पहले अपने बच्चे से मिलने बागबेड़ा ससुराल गया था। तो ससुराल के लोगों ने उसके साथ मारपीट भी की थी। उसके बाद से वह डिप्रेशन में रह रहा था। पत्नी की वजह से इस ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।