मां पार्वती बस में टकराने की वजह से बोलेरो का बाएं साइड का बंपर क्षतिग्रस्त हो गया. घटना करीब 12.30 बजे की है. देखते ही देखते मां पार्वती बस के ड्राइवर और टाटा स्टील सिक्यूरिटी के लोगों में नोकझोंक शुरू हो गयी. वहीं नोकझोंक काफी देर तक चला. घटनास्थल पर काफी लोग इक्ठा हो गए. इसके बाद किसी तरह मामला को शांत करवाया गया.