कहां है के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान मंत्री के गुर्गे श्रीखंडी की तरा लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं। लेकिन हम भीष्म पितामह नहीं हैं और ना ही सामने वाला अर्जुन है सामने वाला तो दुर्योधन और दुशासन के भूमिका में ।वैसे इन्होंने दोनों को आड़े हाथ लेते हुए कहा के लोगों के बीच प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं कि जैसे इन लोगों पर भ्रष्टाचार का जांच चल रहा है वैसे हम पर भी चल रहा है। लेकिन सरयू राय ने चुनौती देते हुए कहा है कि जहां जांच कराना है करा ले वही ।सरयु राय ने खुलासा करते हुए कहा है कि मेन हॉट वाले मामले में ऐसीबी भ 8 या 9 सितंबर को सुनवाई करेगी साथ ही टी-शर्ट और टोपी घोटाले पर भी जांच शुरू हो गई है ।इन्होंने 25 साल के रघुवर दास के कार्यकाल में जो कार्य हुए हैं अब उसका लेखा-जोखा जनता तक पहुंचाएंगे इन्होंने कितना घोटाला किया हैं। उधर वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री को भी आड़े हाथ लिया।