
स्लग…स्कूल के खिलाफ प्रदर्शन
जमशेदपुर के कदमा डीबीएमएस स्कूल में फीस नहीं देने पर अभिवंचित वर्ग के बच्चों को स्कूल आने पर रोक लगा दी जिसको लेकर जमशेदपुर अभिभावक संघ स्कूल प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष जोर दार प्रदर्शन किया
प्रदर्शन कर रहे जमशेदपुर अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार ने बताया कि आरटीआई अधिनियम 2009 के तहत अभिवंचित एवम कमजोर वर्ग के बच्चों का प्रवेश कक्षा में नामांकन हुआ था जो अब वे बच्चे 9 वीं कक्षा में प्रवेश कर गए ,नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पूरे देश मे लागू कर दिया गया इस नीति के तहत 12वीं कक्षा तक के बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का प्रावधान है लेकिन इस नीति का लाभ जमशेदपुर के अभिवंचित और कमजोर वर्ग के बच्चो को नही मिल पा रहा इसका वजह झारखंड में लागू नही होने का हवाला देते हुए डीबीएमएस स्कूल के नौवीं कक्षा के 3 छात्रों को फीस जमा नहीं करने की बात कह उन्हें स्कूल में आने से रोक दिया गया जिसे लेकर जमशेदपुर अभिभावक संघ ने सैकड़ों अभिभावकों के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी करते हुए स्कूल के प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए स्कूल आने से वंचित रहे बच्चों को वापस बुलाने की मांग की
इधर शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया ने इस मामले को लेकर स्कूल प्रवंधन से वार्ता करते हुए अपने विभाग को सूचित कर मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे वही प्राप्त दिशा निर्देश को स्कूल प्रबंधन को अवगत कराएंगे