जमशेदपुर
मानगो गांधी मैदान से गोलमुरी शहीद स्मारक तक निकाली गई सैनिक सम्मान यात्रा में शामिल हुए हजारों युवा
नाम्या स्माइल फाउंडेशन की ओर से निकाले गए सैनिक सम्मान यात्रा में पूर्व सैनिकों एवं कारगिल युद्ध के जांबाज सैनिकों को किया गया सम्मानित
आज कारगिल विजय दिवस है. आज ही के दिन 1999 में भारतीय फौज ने पाकिस्तानियों को धूल चटा ते हुए कारगिल फतह किया था देश में आज जगह- जगह कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों एवं कारगिल युद्ध के हिस्सा रहे जांबाज़ जवानों के सम्मान में विजय जुलूस निकाले जा रहे हैं. इसी कड़ी में जमशेदपुर की सामाजिक संस्था नाम्या स्माइल फाउंडेशन की ओर से सैनिक सम्मान यात्रा निकाली गई. यह यात्रा मानगो गांधी मैदान से निकलकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होकर गुजरते हुए गोलमुरी शहीद स्थल पर संपन्न हुई. इस यात्रा का नेतृत्व बहरागोड़ा के पूर्व विधायक और भाजपा नेता कुणाल षाड़ंगी ने किया. इससे पूर्व फाउंडेशन की ओर से पूर्व सैनिकों एवं कारगिल युद्ध के जांबाज़ सैनिकों को सम्मानित किया गया. इस सैनिक सम्मान यात्रा में शहर भर के सैकड़ों युवाओं एवं आम- ओ- खास ने हिस्सा लिया और कारगिल के जवानों के प्रति आभार प्रकट किया. इस दौरान पूरा शहर भारत माता के जयकारे से गुंजायमान रहा.