लगातार हर वर्ष इसका भव्य आयोजन यूनियन भवन प्रांगण मे किया जाता है, वैसे इस आयोजन मे शहर के कई खास लोगों के साथ टाटा मोटर्स कंपनी के तमाम कर्मचारी, अधिकारी एवं टेल्को क्षेत्र के निवासी शामिल हुए, यूनियन के महामंत्री आर.के.सिंह ने कहा की कंपनी के साथ साथ तमाम कर्मचारियों एवं स्थानियों का कल्याण हो इस कारण इस खास दिवस पर बाबा भोलेनाथ के रुद्राभिषेक किया जाता है, वहीँ यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा की बाबा भोले की आराधना कर सभी के मंगलकामना का आशीष उन्होंने माँगा.