मिली जानकारी के अनुसार थीम पार्क स्थित तालाब में पास के ही रहने वाले 24 वर्षीय शिवचरण किस्कू अन्य 3 युवकों के साथ नहाने आए थे जहां नहाने के क्रम में यह घटना घट गई और वे तालाब में डूब गए कड़ी मशक्कत के बाद शिवचरण किस्कू का शव गोताखोरों की मदद से तालाब से बाहर निकाला गया फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है इधर घटना की जानकारी मिलते ही जिला परिषद सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परिषद सदस्य परितोष सिंह ने कहा कि वन विभाग को इस घटना से सीख लेने की जरूरत है क्योंकि इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हुई है तालाब को चारों तरफ से बेरिकेडिंग करने की जरूरत है ऐसी घटना ना घटे इसके लिए विभाग को कड़े कदम उठाने की जरूरत है