इनके द्वारा करणडीह स्थित विद्दूत विभाग के कार्यपालक अभियंता कार्यालय पहूंचकर यह मांग पत्र सौंपा गया, इसके माध्यम से इन्होने क्षतिग्रस्त हुए हाईटेंशन तार कों बदले जाने, विभिन्न इलाकों मे नये विद्दूत के पोल लगवाए जाने, हाई टेंशन लाइन मे जाली लगवाए जाने एवं 100 केबी के ट्रांसफार्मर के स्थान पर 200 केबी के ट्रांसफार्मर कों लगाए जाने की मांग की है, इन्होने कहा की क्षेत्र मे विद्दूत से जुड़े इन समस्याओं कों अगर त्वरित रूप से दूर नहीं किया गया तो आने वाले दिनों मे भीषण दुर्घटना घटित हो सकती है, वहीँ इन्होने विभाग कों 10 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए कहा की अगर इस समय सीमा मे कार्य शुरू नहीं किया गया तो आगे उग्र आंदोलन क्षेत्र की जनता करेगी.