उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान पाए गए हैं. सूचना पर पहुंची चांडिल थाना पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. महिला ने बताया कि अपने भाई के दोस्तों के साथ वह दलमा मंदिर पूजा करने गई थी. दलमा की तराई पर पहुंच सभी ने शराब पी और उसके साथ मारपीट कर उसे गाड़ी से धक्का देकर नीचे फेंक दिया. उसके बाद उसे कुछ याद नहीं कि उसके साथ क्या हुआ है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना के बाद सभी युवक फरार बताए जा रहे हैं, यहां तक कि महिला का भाई भी गायब है.