यह अवैध विदेशी शराब की फैक्ट्री पकड़ी गई है। उत्पाद विभाग ने मंगलवार को यहां छापामारी कर अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी है। यहां से 12 पेटी अवैध विदेशी शराब बरामद हुई है। बताते हैं कि ये नकली शराब है। उत्पाद विभाग ने जब छापामारी की तो शराब बनाने वाले लोग फैक्ट्री बंद कर चले गए थे। इसलिए, कोई गिरफ्तार नहीं हो सका। अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि फैक्ट्री का संचालक कौन है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। मौके से विदेशी शराब के अलावा शराब के ढक्कन, कार्टन, खाली बोतलें भी बरामद हुई हैं। इससे पता चलता है कि यहां अवैध नकली शराब बनाई जाती थी।