सरायकेला खरसावां जिले के एनएच 33 स्थित सिंह होटल के पास पुलिस ने दो व्यक्ति को अफीम के साथ गिरफ्तार किया है

Spread the love

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हेसाकोचा के जंगली क्षेत्र से अफीम खरीद कर दो व्यक्ति मोटरसाइकिल संख्या JH 05DK3751 पर nh33 स्थित सिंह होटल की तरफ आ रहे हैं सूचना मिलते ही एसडीपीओ संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया टीम ने सिंह होटल के समीप दोनों को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार किए गए लोगों में सोमा सिंह मुंडा उर्फ सोमाय मुंडा उम्र 35 वर्ष एवं लखींद्र महतो उम्र 45 वर्ष शामिल है दोनों ही चौका थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं पुलिस के द्वारा जब दोनों की तलाशी ली गई तो उनके पास से 400 ग्राम अफीम का गादा नगद ₹21000 और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए पूछताछ में सोमा मुंडा ने बताया की उसका nh33 स्थित झाबरी में एक लाइन होटल है जो रमाकांत सिंह मुंडा लाइन होटल के नाम से है उसने बताया कि लाइन होटल में आने वाले ट्रक के ड्राइवरों को वह यह अफीम बेचा करता था जिसके बाद सोमा मुंडा के निशानदेही पर पुलिस द्वारा होटल में तलाशी ली गई तलाशी के दौरान पुलिस ने होटल से 10 किलो डोडा का चूर्ण एवं एक ग्राइंडर मशीन को बरामद किया वहीं पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है छापेमारी दल में एसडीपीओ संजय कुमार सिंह चौका थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप एवं शस्त्र बल शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *