इसमें अवैध शराब बनाई जा रही थी। उत्पाद विभाग के जवानों ने मौके पर स्थापित शराब बनाने के उपकरण और जमीन में गड़े ड्रमों व सिंटेक्स टंकी में रखे जावा महुआ को नष्ट कर दिया। अवैध शराब की भर्तियां चलाने वाले के खिलाफ एमजीएम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। 7600 किलोग्राम जावा महुआ नष्ट किया गया है। 30 लीटर महुआ शराब बरामद हुई है।