इन्होने कहा की जमशेदपुर सहित जिला भर ने गौ तशकरी लगातार जारी है, साथ ही कुर्बानी हेतु भी जिले के सीमावर्ती इलाकों मे बड़ी संख्या मे गौवंश पशुओं को इकठ्ठा किया जा रहा है, जिसपर प्रशाशन को नकेल कसना चाहिए, राज्य ने गौ हत्या निषेध क़ानून लागु है लेकिन अवैध तरीके से यह काम किया जा रहा है, इन्होने मांग पत्र के माध्यम से इसपर करवाई की मांग उठाई है.