
ओम कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है। मोनू कुमार को मामूली चोट लगी है। दोनों को घटनास्थल से उठाकर एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें भर्ती कराया गया है। यहां इमरजेंसी में उनका इलाज चल रहा है। परिजनों ने बताया कि दोनों बाइक से कैलाश नगर खाना पहुंचाने जा रहे थे। तभी यह हादसा हुआ। गौरतलब है कि लालबाबा फाउंड्री के पास ट्रेलर और ट्रकें सड़क पर ही खड़ी रहती हैं। इससे इस तरह के हादसे होते रहते हैं।