
इन्होने कहा की बांग्लादेश के रोहिंगिया बंगाल राज्य के मुर्शिदाबाद क्षेत्र से भारत मे प्रवेश करते हैं और सस्ते मजदूरी के दर पर देश भर के कई इलाकों के साथ जमशेदपुर मे भी ठेका कर्मी के रूप मे कार्य करते हैं साथ ही यहाँ घुसपैठ भी करते हैं, ये रोहिंगिया ज्यादातर बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन मे कार्य करते हैं या भी विभिन्न बाजारों मे फलों का ठेले लगाते हैं, यहाँ की कई गतिविधियों की जानकारी बांग्लादेश को देते हैं, ऐसे मे इन घुसपैठियों को चिन्हित कर इन्हे देश से बाहर करने की आवश्यकता है, जिसपर जिला प्रशाशन को अविलम्ब करवाई करनी चाहिए.