
बताया जाता हैं उक्त ठेका कंपनी अपनी मनमर्जी के तहत मजदूरों को काम से बैठा देती हैं और ऐसा ही उन्होने प्रफुल्ल कुम्भकार के साथ भी किया, इसकी जानकारी उन्होंने ऐटक के जिला सचिव अम्बुज ठाकुर को दिया, जिसपर उन्होंने पीड़ित मजदूर के समस्या को लेकर उपश्रामयुक्त से शिकायत की, सोमवार को ब्लू स्कोप कंपनी प्रबंधन के साथ उपश्रामयुक्त कार्यालय मे त्रिपक्षी वार्ता हुई जिसपर अगले तिथि तक दोनों पक्ष को अपने अपने दस्तावेज सौंपने को कहा गया, ऐटक जिला सचिव अम्बुज ठाकुर ने कहा की किसी भी हालत मे मजदूरों का शोषण नहीं होने दिया जायेगा.