
इन्होने कहा की देश की ये वैसी महिलाएं हैं जिन्होने देश का नाम शिखर तक पहँचाया हैं, और इन महिलाओं की आवाज केंद्र सरकार तक नहीं पहुँच रही हैं, ये महिला पहलवान विगत चार महीनों से धरने पर बैठी थी लेकिन दिल्ली पुलिस ने इनका एफआईआर तक दर्ज नहीं किया था और अब न्यायलय के दवाब के बाद एफआईआर दर्ज हुआ, जिसके बाद पुरे देश को इसकी जानकारी मिली, इन्होने कहा की इस मामले मे दोषी सांसद पर प्रशाशन और सरकार कड़ी से कड़ी करवाई करें और महिला पहलवानो को इंसाफ दिलवाये.