
चांडिल विधायक सविता महतो के बेटी स्नेहा महतो ने चांडिल के छोटालाखा में महिला नेत्री जास्मिन के बेटी के शादी समारोह, चांडिल के मुखिया मनोहर सिंह के बेटी की शादी समारोह में पहुंची इस दौरान उनके साथ चांडिल के पूर्व जिला परिषद सह झामुमो नेता ओमप्रकाश लायेक भी उपस्थित थे। इसके अलावा स्नेहा महतो ने कुंकड़ू के युधिष्ठिर महतो एवं बसंत पोद्दार के बेटी शादी समारोह में शामिल हुए। मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य काबुल महतो, शंकर लायेक उपस्थित थे।