चांडिल(जगन्नाथ चटर्जी) नारायण आईटीआई चांडिल लुपुगंडीह में श्रीनिवास रामानुजन् इयंगर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक प्रोफेसर डॉ जटा शंकर पांडे ने कहा की श्रीनिवास रामानुजन् बचपन से ही विलक्षण प्रतिभावान थे। इन्होंने खुद से गणित सीखा और अपने जीवनभर में गणित के 3,884 प्रमेयों का संकलन किया। इनके कार्य से प्रभावित गणित के क्षेत्रों में हो रहे काम के लिये रामानुजन जर्नल की स्थापना की गई है। इस मौके पर अधिवक्ता निखिल कुमार, जोयदीप पांडे, शान्ति राम महतो, पवन कुमार, गौरव महतो, निमाइ मंडल उपस्थित थे।
