सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार गालूडीह थाना अंतर्गत हलुदबनी एवं भुरुडांगा तथा एमजीएम थाना अंतर्गत सुखलेड़ा जंगलमें चल रहे अवैध महुआ शराब चुलाई भट्टियों में छापामारी कर 06 भट्टियों को ध्वस्त किया गया। 06 अवैध महुआ शराब चुलाईकर्ताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया।
जब्त प्रदर्श:-
जावा महुआ:- 7000 kg
महुआ शराब- 280 लीटर06
