झारखंड के धनबाद में बलियापुर थाना क्षेत्र के करमाटांड़ पंचायत में (चरक पूजा)भोक्ता मेले में पानीपूरी और चाट खाने के बाद लगभग 100 से अधिक बच्चे व महिलाएं गंभीर रूप से बीमार हो गई।जिसके बाद मेले में अफरातफरी मच गई। उसके बाद बच्चों की बिगड़ती स्थिति को देख परिजन आनन-फानन में बच्चों को लेकर धनबाद के एसएनएमएमसीएच पहुंचे जहां इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टरों ने तुरन्त बच्चों का इलाज शुरू किया । बच्चों और बुजुर्गों की संख्या अधिक होने के कारण कई बच्चों को इमरजेंसी की जमीन पर ही सुला कर तत्काल इलाज शुरू किया गया तो कई बच्चों के परिजनों ने सलाईन की बोतल हाथ में पकड़ इलाज कराने में जुटे रहे।फिलहाल इस घटना में तमाम बच्चे व मरीजों की स्थिति सामान्य है और कोई केजुअल्टी नही हुई है।
वहीं अस्पताल में मौजूद परिजनो और पीड़ितों ने बताया कि करमाटांड़ पंचायत में बुधवार को भोक्ता मेला का आयोजन किया गया था, जहां मेला देखने के लिए भारी संख्या में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं पहुंची थी। मेले में कई चार्ट और पानीपुरी के ठेले लगाए गए थे। एक ठेले में विषाक्त चाट व गुपचुप था। मेले में मौजूद जिन-जिन बच्चों, महिलाओं और पुरुषों ने उस ठेले से पानीपुरी-चाट खाया , उन सभी की घंटे भर में स्थिति बिगड़ने लगी। मेले में ही उल्टी और दस्त होने लगी जिससे अचानक मेले में मानो कोहराम सा मच गया। सभी परिजन चीख-चीख कर रोने लगे।उन्होंने बताया कि फिलहाल जिस ठेले में विषाक्त गुपचुप हुआ चाट लगाया था, वह मौके से फरार हो गया। उसे ढूंढकर प्रशासन के से उचित कार्रवाई की मांग की जाएगी।